Acknowledgement

ज्ञान यज्ञ द्वारा तैयार ये जो वीडियो आप देख रहे हैं उसके प्रेरणा स्त्रोत श्री मयंकजी मलिक हैं। हम उन्हें समय – समय पर हमें दिए गये मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं। उनके प्रोत्साहन व मार्गदर्शन से ही ज्ञान यज्ञ यहाँ तक पहुँचा है। इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

हिंदी में नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा के लिये श्री मयंकजी मलिक की वेबसाइट www.computerseekho.com पर भी अनेक सुन्दर वीडियो उपलब्ध हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और उनसे ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

**************************************

श्री गोपालजी शर्मा (स्नेह नगर, इंदौर) को उनके सहयोग के लिए हम हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं | उनके सहयोग से दैनिक कार्यो में कम्प्यूटर के उपयोग से जुड़े विडियोज़ हम आप तक पहुँचा सके हैं|

**************************************

प्रिय दर्शको आप सभी के स्नेह से ज्ञान यज्ञ का कार्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैल रहा है | इसके लिए आपका धन्यवाद | इस संस्था के प्रारंभ से लेकर आज तक आपका जो सहयोग हमें मिला है उसके लिए हम आपके आभारी हैं और आशान्वित हैं कि आपका यह सहयोग ज्ञान यज्ञ के ज्ञान प्रकाश को और आगे बढ़ाता रहेगा |

**************************************