Apostrophe – 1 (Mark of Possession)
अंग्रेज़ी भाषा में Apostrophe (अपॉस्ट्रफ़ी) एक ऐसा अनूठा विराम चिन्ह है जिसका हिंदी में कोई अनुवाद या अर्थ संभव नहीं है | इसके उपयोग ही सीखना पड़ते हैं | इसके दो उपयोग हैं जिनमें से पहला ‘मार्क ऑफ पज़ेशन’ यानी ‘संबंधकारक चिन्ह’ के रूप में है हालांकि संबंध बताने का काम यह चिन्ह प्रायः ‘s’ के साथ मिलकर करता है | इस वीडियो में अच्छे उदाहरण देकर Apostrophe के संबंधकारक वाले उपयोग सिखाये गये हैं |