अनिश्चित भूतकाल से परिचय कराना इस वीडियो का उद्देश्य है। साधारण भूतकाल के नाम से भी प्रसिद्ध इस ‘टेंस’ का न केवल स्ट्रक्चर और उदाहरण ही यहां दिए गए हैं बल्कि इसके विभिन्न उपयोग भी यह वीडियो समझाता है। सहायक क्रिया ‘used to’ को भी यहां समझाया गया है क्योंकि यह भी इसी टेंस से जुडी हुई है।