Conditional Sentences – Type 1
यह वीडियो कंडीशनल सेंटेंसेस टाइप-1 पर प्रकाश डालता है जो किसर्वाधिक प्रचलित प्रकार के कंडीशनल वाक्य होते हैं l इनमें शर्तें खुली होती हैं जो पूरी हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती हैं l हिंदी के विपरीत अंग्रेज़ी में डबल फ्यूचरिटि यानी भविष्यकाल का दोहराव सही नहीं समझा जाता है और इस वीडियो में सिखाया गया है कि इस भूल से कैसे बचें l