Clauses – Adjective Clauses

Adjectives (विशेषण) संज्ञाओं और सर्वनामों के अर्थों में कुछ जोड़ते हैं और वही काम तो Adjective Phrases (विशेषण वाक्यांश) और Adjective Clauses (विशेषण उपवाक्य) भी करते हैं फिर भी इन सबमें अंतर है । उसी अंतर को तो इस वीडियो में समझाया गया है । यहाँ पर Adjective Clauses पर विस्तार से बात की गयी है ।