Simple, Compound & Complex Sentences

अंग्रेज़ी व्याकरण में वाक्यों को उनकी जटिलता के आधार पर तीन वर्गों में बांटा जाता है । यह वीडियो यही समझाते हुए बताता है कि जिन वाक्यों में एक-एक उद्देश्य/कर्त्ता (subject) और विधेय (predicate) हो उन्हें Simple Sentences कहा जाता है । दो या दो से अधिक मुख्य उपवाक्यों (main clauses) वाले वाक्य Compound Sentences कहलाते हैं । जिन वाक्यों में एक main clause और बाकी dependent clauses (आश्रित उपवाक्य) होते हैं वे, Complex Sentences कहलाते हैं । इन तीनों प्रकार के वाक्यों की तुलना करके इनके अर्थों को इस वीडियो में स्पष्ट किया गया है ।