Clauses – Adverb Clauses

Adverbs (क्रिया-विशेषण) क्रिया, विशेषण और क्रिया-विशेषण के अर्थों में कुछ जोड़ते हैं और वही काम तो Adverb Phrases (क्रिया-विशेषण वाक्यांश) और Adverb Clauses (क्रिया-विशेषण उपवाक्य) भी करते हैं फिर भी इन सबमें अंतर है। उसी अंतर को इस वीडियो में समझाया गया है । यहां पर Adverb Clauses पर विस्तार से बात की गयी है ।