How To Paste A Copied & Cut Text Using Clipboard (Clipboard आप्शन का उपयोग करना)

MS Word के इस tutorial में आप जानेगे कि MS Word 2016 में clipboard option का उपयोग करना | सामान्यतः हम वर्ड में काम करते समय कई बार कट, कॉपी और पेस्ट का उपयोग करते हैं | किसी भी टेक्स्ट को पेस्ट करने के बाद जब हम कोई नया टेक्स्ट कट या कॉपी कर लेते हैं, तो पहला वाला टेक्स्ट जो हमने कट या कॉपी किया था वो चला जाता है और उसके स्थान पर नया टेक्स्ट हमारे पास रह जाता है | अर्थात अब यदि हम पेस्ट करेंगे तो नया टेक्स्ट पेस्ट होगा पुराना नहीं | वर्ड के क्लिप बोर्ड ऑप्शन में कट या कॉपी किये हुए 24 टेक्स्ट अपने आप अस्थायी रूप से स्टोर हो जाते हैं और 24 से अधिक टेक्स्ट कट या कॉपी करने पर पहले के टेक्स्ट डिलीट होकर उसकी जगह बाद वाले टेक्स्ट आते रहते हैं | आप चाहें तो इन स्टोर किए हुए टेक्स्ट को बगैर कट कॉपी किये फिर से पेस्ट कर सकते हैं | एक बात का ध्यान रखिये कंप्यूटर को बंद करने पर क्लिप बोर्ड में stored पूरा डाटा चला जाता है |