How To Freeze & Unfreeze Multiple Rows And Columns In Excel (Freeze Panes ऑप्शन का उपयोग करना)
MS Excel 2016 के इस Tutorial में आप जानेंगे MS Excel 2016 में freeze panes option का उपयोग करना | यदि आपके पास कोई बड़ा डाटा है और आपने उसके हैडिंग row में दिए हैं तो डाटा में नीचे की तरफ जाने पर वो हैडिंग दिखाई नहीं देते और इसी तरह आपने हैडिंग कॉलम में दिए हैं तो राइट साइड में जाने पर कॉलम के हैडिंग दिखाई नहीं देते हैं | जब हम बिना हैडिंग के कोई डाटा देखते हैं तो यह समझना मुश्किल हो जाता है कि किसी row या कॉलम में लिखा हुआ डाटा किस बारे में है अर्थात किस हैडिंग के अंतर्गत आ रहा है | इस समस्या का समाधान कैसे संभव है, इस वीडियो में हम देख रहे हैं |