Learn To Calculate EMI Using PMT Formula (PMT फॉर्मूले का उपयोग करना)
MS Excel 2016 के इस Tutorial में आप जानेंगे MS Excel 2016 में PMT function का उपयोग करना | आजकल लोग कार खरीदने, घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई इत्यादि के लिए लोन लेते हैं , और उस लोन को चुकाने के लिए हर महीने कुछ किश्त देते हैं | जब हम लोन लेने की प्रोसेस करते हैं, तो हम यह अवश्य जानना चाहते हैं, कि कितने लोन अमाउंट पर कितने समय के लिए कितना ब्याज लगेगा और इन सब के आधार पर हमारी प्रतिमाह बनने वाली किश्त क्या होगी | किश्तों का अमाउंट पता करने के लिए, PMT function का उपयोग किया जाता है |