How To Insert Chart & Change Its Color, Style Etc. In Microsoft (Chart इन्सर्ट करना, Chart Style बदलना, Chart Move करना इत्यादि)
MS Excel 2016 के इस Tutorial में आप जानेंगे MS Excel 2016 में चार्ट इन्सर्ट करना, चार्ट स्टाइल बदलना, चार्ट मूव करना इत्यादि | यदि आपके पास कोई डाटा है और आप उसे चार्ट के रूप में प्रेजेंट करना चाहते हैं या आप अलग अलग वर्ष या डिपार्टमेंट इत्यादि द्वारा की गयी सेल की तुलना चार्ट के रूप में देखना चाहते हैं, या फिर आपने कोई चार्ट इन्सर्ट किया है और आप उसकी स्टाइल और कलर बदलना चाहते हैं, या आपने जो चार्ट इन्सर्ट किया है उसकी जगह कोई अन्य चार्ट इन्सर्ट करना चाहते हैं, या फिर आप चार्ट को shortcut key की सहायता से existing worksheet या फिर किसी नयी वर्कशीट में इन्सर्ट करना चाहते हैं, तो यह सब काम आप कैसे कर सकते हैं, आइये देखते हैं |