How to disable Mini Toolbar popup (Mini Toolbar का Popup हटाना)
MS Word में काम करते वक्त जब भी किसी डाटा को सिलेक्ट करते हैं, तो ठीक उसके ऊपर की तरफ मिनी टूलबार का pop up आ जाता है | कई बार हमें इस टूलबार की जरुरत होती है, और कई बार यह उपयोग में नहीं आता है | जब हमें इसकी जरुरत नहीं होती है, तब भी डाटा सिलेक्ट करते ही ये दिखाई देने लगता है और यही कारण है कि यह हमें एक समस्या लगने लगता है और बार बार Pop up आने के कारण हम परेशान होते हैं | इस वीडियो में हम इसी समस्या का समाधान बता रहे हैं |