MS Word की इस वीडियो में आप जानेंगे कि Envelopes पर एड्रेस कैसे प्रिंट किये जाएँ और लेबल कैसे बनायें | Envelopes ऑप्शन की सहायता से आप लिफ़ाफे ( Envelopes) पर sender और receiver यानी भेजने वाले का और प्राप्त करने वाले का Address Print कर सकते हैं या फिर ऐसे लेबल या स्टीकर भी बना सकते हैं जिन पर आपको एक जैसे एड्रेस या टेक्स्ट चाहिए, जिन्हें आप लिफाफों पर, या CD, DVD इत्यादि पर चिपका सकें |