How to add or delete comments and notes (Comments Insert करना)
Microsoft PowerPoint 2016/2013/2010/2007 सीख रहे व्यक्तियों के लिए यह एक आसान हिंदी ट्यूटोरियल है | इस बेसिक वीडियो में आप सीखेंगे कि MS PowerPoint के किसी प्रेजेंटेशन में या फिर स्लाइड के किसी पैराग्राफ में कमेंट्स कैसे इन्सर्ट और डिलीट किये जाते हैं | Comments ऑप्शन का उपयोग तब किया जाता है, जब आप किसी पर्टिकुलर शब्द या पैराग्राफ को एक्सप्लेन करते हुए कुछ एक्स्ट्रा लिखना चाहते हैं | Comments ऑप्शन कि सहायता से आप, पहले इन्सर्ट किये गए कमेंट्स को एडिट या डिलीट भी कर सकते हैं | हम आपको स्लाइड में नोट इन्सर्ट करना भी बताएँगे |