How To Run A Slideshow & Use Transitions In Slide (Start slide show transition to this slide और Timing Block का उपयोग करना)
MS PowerPoint के इस tutorial में आप जानेगे Microsoft PowerPoint 2016/2013/2010/2007 में Slide Show Tab के अंतर्गत start slide show block के बारे में, और transition tab के अंतर्गत transition to this slide block तथा timing block के ऑप्शन्स का उपयोग करना | यदि आपने कोई पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाया है और आप उसे फुल स्क्रीन पर शो करना चाहते हैं, या आप चाहते हैं कि किसी पर्टिकुलर स्लाइड से प्रेजेंटेशन शुरू हो, या आप चाहते हैं कि कुछ पर्टिकुलर स्लाइड्स ही प्रेजेंट हों, या फिर आप ये चाहते हैं कि सभी स्लाइड्स आपके द्वारा दिए गए समय के हिसाब से अपने आप स्क्रीन पर आती जाये, तो ये सब काम आप कैसे कर सकते हैं, आइये देखते हैं |