How to use clipboard option in PowerPoint ? (Clipboard का उपयोग करना)
MS PowerPoint के इस tutorial में आप जानेंगे Microsoft PowerPoint 2016/2013/2010/2007 में clipboard option का उपयोग करना | सामान्यतः हम PowerPoint में काम करते समय कई बार कट, कॉपी और पेस्ट का उपयोग करते हैं | किसी भी टेक्स्ट या इमेज को पेस्ट करने के बाद जब हम नए टेक्स्ट या इमेज कट या कॉपी कर लेते हैं, तो पहले वाले टेक्स्ट या इमेज चले जाते हैं और उसके स्थान पर नये टेक्स्ट या इमेज हमारे पास रह जाते हैं अर्थात अब यदि हम पेस्ट करेंगे तो नए टेक्स्ट या इमेज पेस्ट होंगे पुराने नहीं |