Make Presentation Like Video With Animation & Sound Effect ( स्लाइड में एनीमेशन और साउंड इफेक्ट्स देना)
MS PowerPoint के इस tutorial में आप जानेगे slides में एनीमेशन और साउंड इफेक्ट्स देना | आजकल किसी भी तरह के प्रेजेंटेशन के लिए जैसे कि बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए, स्कूल – कॉलेज में presentations देने के लिए, किसी भी तरह की रिपोर्ट दिखाने के लिए PowerPoint प्रेजेंटेशन का उपयोग किया जाता है | PowerPoint में आप animation का उपयोग करके आप स्लाइड्स को वीडियो की तरह बना सकते है, जिससे सामने वाले व्यक्ति को लगे की वो video देख रहा है | इस option से स्लाईड के एक एक object पर विभिन्न प्रकार का ऐनिमेशन लगाया जा सकता है | आइये इस वीडियो में देखते हैं की यह सब कैसे किया जाता है |