Using Indentation, Paragraph Spacing & Line Spacing Options (Indentation, Line spacing, paragraph spacing इत्यादि ऑप्शन का उपयोग करना)
MS PowerPoint के इस tutorial में आप जानेगे MS PowerPoint 2016 में Home Tab के Paragraph Block के अंतर्गत Indentation, Line Spacing, Paragraph Spacing इत्यादि ऑप्शन का उपयोग करना | यदि आपको Slide में लिखे किसी टेक्स्ट को राईट साइड या लेफ्ट साइड में थोड़ा खिसकाना हो या किसी पैराग्राफ में लिखी लाइन्स के बीच स्पेस बढ़ाना – घटाना हो या फिर दो या दो से अधिक पैराग्राफ के बीच की स्पेस को बढ़ाना – घटाना हो या Column इन्सर्ट करना हो तो यह सब कार्य आप कैसे कर सकते है, आइये इस वीडियो में देखते है |