How to create/change SBI ATM pin online using mobile? Mobile se ATM Pin online kaise banaye? (Hindi) (ATM Card का PIN बनाना)
इंटरनेट बैंकिंग के बारे में यह हिंदी ट्यूटोरियल आपको दिखाता है कि नए प्राप्त हुए SBI (State Bank of India) के एटीएम कार्ड के लिए एटीएम पिन कैसे बनाया जाए या फिर अपने SBI ATM कार्ड का पुराना ATM पिन कैसे बदला जाये | इस वीडियो में, हम मोबाइल फोन पर State Bank Of India की website का उपयोग करेंगे और आपको इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एक नया एटीएम पिन बनाने की step by step प्रक्रिया दिखाएंगे | पुराने एटीएम पिन को बदलने की प्रक्रिया नया एटीएम पिन बनाने के समान है |