Spoken English – How are you ? – Part 2
स्पोकन इंग्लिश में ‘हाउ आर यू?’ का उपयोग लोगों के हाल-चाल जानने के लिये होता है और इसे पूछने के और भी तरीके होते हैं, जिन्हें इस वीडियो में हिन्दी में सिखाया गया है। उन सभी प्रश्नों के अलग-अलग उत्तर भी समझाये गये हैं। अपने हाल-चाल बताने के बाद हम सामने वाले के हाल-चाल पूछते हैं और ऐसा ही करने के भी कुछ तरीके होते हैं जो इस वीडियो के अहम हिस्से हैं।