Spoken English – How to Introduce Someone? – Part 1
इस वीडियो में आपको सिखाया गया है कि बोलचाल की अंग्रेज़ी में स्वयं का परिचय कैसे देते हैं, लोगों का परिचय कैसे लेते हैं, और अन्य लोगों से किसी का परिचय कैसे कराया जाता है। वैसे तो परिचय में नाम, पता, उम्र, शौक, और काम/धंधा आदि चीजें शामिल होती हैं, मगर इस वीडियो में नाम पूछना और बताना ही सिखाया गया है। सामने वाले का नाम जानने के बाद ‘हाउ डू यू डू’ बोला जाता है न कि ‘हाउ आर यू’ ; ऐसा क्यों करते हैं ,यह भी यहां कारण सहित समझाया गया है। ‘How do you do?’ और ‘How are you?’ में ज़मीन और आसमान का फर्क है, वो भी यहां स्पष्ट किया गया है।